Important Links
Need Help

अंतिम सेमेस्टर ऑनलाइन परीक्षा के लिए निर्देश – 2021 :-

अंतिम सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा 4 सीटिंग में ली जाएगी . 1st सीटिंग की परीक्षा सुबह 8:00 बजे से प्रारम्भ होगी तथा 10.00 बजे समाप्त होगी. 2nd सीटिंग की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से प्रारम्भ होगी तथा 11.00 बजे समाप्त होगी. 3rd सीटिंग की परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से प्रारम्भ होगी तथा 2.00 बजे समाप्त होगी. उसी प्रकार 4th सीटिंग की परीक्षा दोपहर 1:00 बजे से प्रारम्भ होगी तथा 3.00 बजे समाप्त होगी प्रत्येक पेपर में प्रश्‍न डाउनलोड करने, छात्र को अपना डिटेल्स और जवाब लिखने तथा वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा |

  1. अपने विषय के अनुसार सवाल (प्रश्न पत्र) डाउनलोड करें| या अपने डैशबोर्ड में लॉग-इन करें . बायें साइड में आपको असाइनमेंट का ऑप्शन मिलेगा . उसे क्लिक करने के बाद डाउनलोड असाइनमेंट (प्रश्न पत्र) पे क्लिक करें |
  2. असाइनमेंट सवाल का उत्तर हाथ से (रूलिंग या सादा) पेपर पर लिखे |
  3. प्रत्येक पेपर में छात्रों का विवरण (नाम, क्रमांक स., पंजीकरण संख्या, पेपर कोड, ऑनर्स विषय, आदि) जरूर लिखें ।
  4. अपने उत्तर को पीडीएफ (pdf) में बदल ले| Pdf फाइल बनाने के लिए Doc Scanner App या अन्य ऑनलाइन Pdf क्रिएटर आदि का उपयोग कर सकते है जो निचे दिए गए है |
  5. छात्र एक सीटिंग एग्जाम का एक ही पीडीएफ (pdf) फाइल बनाये |
  6. पीडीएफ (pdf) बनाने के बाद अपने डैशबोर्ड में लॉगिन करें और बायें साइड में आपको अपलोड असाइनमेंट का ऑप्शन मिलेगा | जिसमे आप अपना पेपर कोड के अनुसार पीडीएफ (pdf) फाइल को अपलोड कर दें |
  7. ध्यान रहे अपलोड करते समय आपको दो बटन मिलेंगे :-
    • Save in Draft :- आपका असाइनमेंट आपके पास है फैकल्टी को सेंड नहीं किया गया है आप इसे चेंज कर सकते है
    • Send to Faculty :- यदि आपने सही पीडीएफ (pdf)अपलोड किया है और किसी भी तरह की त्रुटि नहीं है तो आप Send to Faculty बटन पर क्लिक करें , आपका असाइनमेंट आपके विषय से सम्बंधित फैकल्टी को चला जायेगा |

Guideline for End Semester Online Examination:-

The online examination of the end semester shall be conducted in four sittings. The examination of the 1st sitting shall start from 8:00 am and shall end at 10.00 am; similarly, the examination of the 2nd sitting shall start from 9:00 am and shall end at 11.00 am, the examination of the 3rd sitting shall start from 12:00 noon and shall end at 2.00 pm, the examination of the 4th sitting shall start from 1:00 pm and shall end at 3.00 pm. Additional time of 30 minutes shall be given to the examinee to download the question in each sitting, MANDATORILY mentioning his/her details on the top of the answer sheet and upload it on the website.

  1. Download the Question paper of your respective subjects, or login to your dashboard and you will get the option ASSIGNMNET in the left side. After clicking there, you are instructed to click further on the button download question paper.
  2. Answer the question paper in your own handwriting on white sheet or ruled paper.
  3. On the top of the each answer sheet, the details of the examinee (name, exam serial no., registration no., paper code, honors subject, etc. ) should MANDATORILY be mentioned.
  4. Convert your answer into PDF. You can use DOC Scanner App or other online Pdf creator etc. to create Pdf file which is given below.
  5. Each paper must be Separate PDF file.
  6. After creating the PDF, login to your dashboard and in the left side you will get the option of upload assignment. In which you upload the PDF file in turn according to your paper code.
  7. Remember that you will get two buttons while uploading :-
    • Save in Draft :- You have an assignment, the faculty has not been sent, you can change it
    • Send to Faculty :- If you have correct pdf and there is no error, then send it, then click on the faculty button, your assignment will go to the faculty related to your subject.
 

If Assignment PDF file Size exceed 2 MB to use for online pdf Compressor or more online sites.

How to use CamScanner.